/sootr/media/post_banners/078cd63e92a2e310e52a8018afd866e036cd095ebe1272c156290330b4441325.jpeg)
देव श्रीमाली, GWALIOR. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। मध्यप्रदेश के कई बड़े नेता अपने यहां भी
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसे ही प्रदर्शन की आस लगाए बैठे हैं लेकिन इतिहास में झांककर देखें तो 5 साल पहले भी तस्वीर कुछ ऐसी ही थी 2017 के विधानसभा चुनाव में गुजरात में बीजेपी को जीत मिली थी, वहीं मध्यप्रदेश में 2018 में हुए विस चुनाव में कांग्रेस ने 15 साल से चला आ रहा बीजेपी का विजय रथ रोक लिया था तब 2018 में बीजेपी को ग्वालियर-चंबल से खासा नुकसान हुआ था। इसे देखते हुए अब बीजेपी ने 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री
शिव प्रकाश ने ग्वालियर में डेरा जमा लिया है वे यहां जिलेवार हर नेता से मुलाकात कर रहे हैं।
सुबह से शुरू हुई ताबड़तोड़ बैठकें
गुजरात में प्रचंड जीत मिलने के बाद अब बीजेपी ने मध्य प्रदेश मिशन 2023 की तैयारी शुरू कर दी है और खास बात यह है कि मिशन 2023 की शुरुआत ग्वालियर-चंबल अंचल से होने वाली है। इसी कड़ी में बीजेपी संगठन के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ग्वालियर में मौजूद रहे यहां उन्होंने ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की। पहली बैठक ग्वालियर चंबल संभाग के जिला अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों के साथ हुई। इसके बाद ग्वालियर चंबल संभाग के निगम मंडल बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के साथ बैठक हुई जिसमें चंबल अंचल के बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि मिशन 2023 में किस तरह ग्वालियर चंबल-अंचल पर फतह पानी है।
यह खबर भी पढ़िए...
दिल्ली में बनी रणनीति को नीचे ले जाने की कवायद
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि गुजरात के बाद अब मध्यप्रदेश की बारी है। यही कारण है संगठन ने आगामी चुनाव 2023 और 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है। और इसका समय आ गया है पूरे मध्यप्रदेश में कोने-कोने तक बीजेपी परचम लहराएगी और 2023 में मध्य प्रदेश में भी इतिहास बनेगा। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि बिहार और दिल्ली में बैठक हुई है और उस बैठक में संगठनात्मक दृष्टि से जो रणनीति बनी है उसे नीचे तक ले जाना है क्योंकि इसके बाद हमारे जिलों की बैठक होगी और फिर निगम मंडलों की।
शिव प्रकाश ने क्यो संभाला मोर्चा
ग्वालियर चंबल अंचल में ओबीसी महासभा के विरोध प्रदर्शन को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी पार्टी सबका विकास, सबका विश्वास और सब के प्रयास से आगे बढ़ रही है। इसलिए यह टीमें कांग्रेस की बी टीम के हिसाब से काम करती है कांग्रेस ने हमेशा से फूट डालो और शासन करो की नीति अपनाई है और उसको लेकर ही आगे बढ़ रही है। लेकिन देश की जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस सिर्फ फूट डालने के अलावा कुछ नहीं करती है इसलिए आगामी विधानसभा में बीजेपी जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी और प्रचंड बहुमत से जीतेगी। लेकिन बीजेपी की कवायद बता रही है कि वो ग्वालियर-चंबल अंचल में मजबूत होते जातिगत ध्रुवीकरण,ओबीसी और दलितों से बढ़ी बीजेपी की दूरी से भी डरी है। इसलिए अब अंचल के नेताओं की नब्ज टटोलने का जिम्मा खुद शिवप्रकाश ने संभाल लिया है।
2018 में ग्वालियर-चंबल से मिली थी हार
साल 2018 में बीजेपी को ग्वालियर-चंबल अंचल से करारी हार का सामना करना पड़ा था और यही कारण है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी इसलिए अबकी बार बीजेपी सबसे ज्यादा चिंतन और मंथन इस ग्वालियर चंबल अंचल में ही कर रही है और मध्य प्रदेश मिशन 2023 की शुरुआत यहीं से कर रही है। वीडी शर्मा ने दावा किया कि इस बार इस अंचल में बीजेपी का ही परचम लहराएगा।